सीतामढ़ी मेले में काष्ठ कला से सजी दुकानें

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड अंतर्गत सीतामढ़ी में अगहन पूर्णिमा के अवसर पर शुरू वार्षिक मेला अधिकारिक रूप से समाप्त हो गया. लेकिन, अगले पूर्णिमा तक मेले में रौनक देखने को मिलेगी.

By VISHAL KUMAR | December 11, 2025 5:41 PM

अगले एक माह तक लकड़ी से बने पलंग, सोफा, कुर्सी, टेबूल आदि को होगा कारोबार प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय मेसकौर प्रखंड अंतर्गत सीतामढ़ी में अगहन पूर्णिमा के अवसर पर शुरू वार्षिक मेला अधिकारिक रूप से समाप्त हो गया. लेकिन, अगले पूर्णिमा तक मेले में रौनक देखने को मिलेगी. काष्ठ कला सहित कई दुकानें 14 जनवरी तक सजी रहती रहती हैं. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि मेला के लिए मंगाये गये अतिरिक्त पुलिस बल को भी वापस कर दिया गया है. इधर, गुरुवार को भी मेले में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. सीतामढ़ी काष्ठ कला के लिए खूब प्रसिद्ध है. यहां खाट, पलंग, कुर्सी, सोफा सहित काष्ठ कला की सामग्री महीना दिन तक रहती है. गांव-देहात के लोग अपनी जरूरत के अनुसार इनकी खरीदारी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है