संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटकता महिला का शव बरामद
नारदीगंज थाना क्षेत्र के ननौरा गांव की घटना
नवादा कार्यालय. जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ननौरा गांव स्थित एक घर के कमरे में पंखे से लटके महिला का शव बरामद हुआ है. बरामद शव घर की बहु पूनम कुमारी का बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के भाई रामानंदन कुमार ने बताया कि मृतका पूनम कुमारी उसकी बहन थी. उसका विवाह दो वर्ष पूर्व ननौरा निवासी सोनू कुमार से हुई थी. पीड़ित भाई रामानंदन कुमार ने बहन के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ महीनों के बाद से मृतका अपने पति और अन्य ससुराल वालों द्वारा दहेज में कम रुपये देने की बात की ताना देते हुए पूनम को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. सोनू कुमार द्वारा लगातार पैसे की डिमांड किया जाता था. इसके कारण उसकी बहन पूनम कुमारी की हत्या कर पंखे से लटका दिया. ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो. वहीं नारदीगंज पुलिस पीड़ित परिजनों के आवेदन को पंजीकृत कर मामले के हर पहलू पर छानबीन में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
