नवादा : बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव
नवादा न्यूज : बालू के अवैध खनन में लगे 12 ट्रैक्टर जब्त
नवादा न्यूज : बालू के अवैध खनन में लगे 12 ट्रैक्टर जब्त
नारदीगंज.
स्थानीय थाना क्षेत्र के केशौरिया-मधुवन सांगोवर गांव के समीप पंचाने नदी में पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 12 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. इसमें नौ ट्रैक्टरों पर बालू लदा था. तीन ट्रैक्टर बिना डाला थे. इस दौरान बालू तस्करों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के आंशिक रूप से चोटिल होने की बात कही जा रही है. यह कार्रवाई बुधवार की रात की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि खनन पदाधिकारी सौरभ गुप्ता की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. इसकी कांड संख्या 130/2025 है. इस मामले में उन्होंने 10 लोगों को आरोपित किया है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है.इस बालू घाट से आये दिन बालू तस्करों के द्वारा बालू उठाव की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस एवं खनन विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस को देखते ही सभी बालू तस्कर पहाड़ पर चढ़ गये और वहां से ही पथराव करने लगे. इसमें कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से चोटिल हो गये. इसी बीच अंधेरे का लाभ उठाकर सभी बालू तस्कर भागने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि बालू तस्करों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
