कन्हाई इंटर स्कूल के करण राज व ऋषभ रहे अव्वल

विरासत क्विज प्रतियोगिता 2025 में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी

By VISHAL KUMAR | October 8, 2025 5:12 PM

विरासत क्विज प्रतियोगिता 2025 में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी इंन्टैक नवादा चैप्टर ने किया प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. इंन्टैक नयी दिल्ली के निर्देश पर विरासत क्विज 2025 का आयोजन इंन्टैक नवादा चैप्टर ने ब्राइट माइंड्स स्कूल नवादा परिसर में किया. इस क्विज प्रतियोगिता का सफल संचालन कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर व जाने-माने विज्ञान शिक्षक दयानंद प्रसाद ने किया. इस प्रतियोगिता में जज के रूप में सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक डॉ सुबोध कुमार, प्राचार्या रोशनी जैन, प्राचार्या सोनाली राज रहे. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में नवादा जिले के ख्याति प्राप्त शिक्षक महेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चों को नेक बनने व राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने का गुर बताया. इंन्टैक नवादा चैप्टर के कन्वीनर प्रो. बच्चन कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों को संबोधित किया. कहा कि विरासत का संरक्षण आज की पीढ़ी का महत्वपूर्ण दायित्व है. इसीलिए, विरासत की पहचान व उसके प्रति समर्पण बनाये रखने के लिए क्विज का विषय विरासत से संबंधित रखा गया है. उन्होंने बताया कि विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर विरासत के प्रति उनके लगाव को दर्शाया है. 24 ग्रुपों में बच्चों ने 30 नंबर की लिखित परीक्षा दी. प्रत्येक ग्रुप में दो बच्चे शामिल रहे. लिखित परीक्षा में प्रथम से पांचवां स्थान तक लाने वाले ग्रुप को मौखिक परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया. मौखिक परीक्षा के बाद रिजल्ट को अंतिम रूप दिया गया. सफल प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत इसमें प्रथम स्थान कन्हाई इंटर स्कूल के बच्चे करण राज, ऋषभ तथा द्वितीय स्थान बीपीएस स्कूल की छात्रा साक्षी व श्रेया ने प्राप्त किया. प्रथम आने वाले स्कूल को मेडल कन्वीनर प्रो बच्चन कुमार पांडे ने दिया, जबकि द्वितीय स्थान पाने वाले स्कूल को रोशनी जैन एवं सोनाली राज ने मेडल प्रदान किया. प्रथम व द्वितीय स्थान वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसके साथ ही तीसरे, चौथे एवं पांचवें स्थान पाने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में श्याम सुंदर दुबे, सुरेंद्र सिंह, सुंदर मुखिया, श्याम सुंदर पांडेय, अनिल यादव, केदार सिंह, अर्जुन यादव, श्याम सुंदर दुबे, रानी कुमारी, बिंदु प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है