साइबर फ्रॉड के घर पर देवघर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार

साइबर अपराधी की तलाश में बीबीपुरा गांव पहुंची देवघर पुलिस

By MANOJ KUMAR | July 23, 2025 6:24 PM

साइबर अपराधी की तलाश में बीबीपुरा गांव पहुंची देवघर पुलिस

एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर उड़ा लिये थे 75 हजार रुपये

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर रुपये की निकासी करने वाले साइबर फ्रॉड के घर देवघर पुलिस पहुंची. नवादा पुलिस के सहयोग से फरार आरोपित के घर न्यायालय के आदेश पर इश्तहार चिपकाया है. समय अवधि पर न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. जानकारी के अनुसार, बुधवार को झारखंड के देवघर जिले के साइबर थाना में दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर देवघर पुलिस पहुंची़ यहां मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से बीबीपुरा गांव निवासी मृत्युंजय सिंह के बेटे पीयूष कुमार के घर पर इश्तहार चिपकाया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घटना के पीड़ित ने देवघर साइबर थाने में छह अगस्त 2023 को लिखित आवेदन में दिया था. बताया था कि एटीएम कार्ड से देवघर स्थिति सावित्री कॉम्प्लेक्स में लगी पीएनबी एटीएम से रुपये की निकासी करने गये थे. इसी बीच सहयोग के नाम पर एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 20 मिनट के अंदर एटीएम तथा स्वैप मशीन के माध्यम से चार बार में करीब 75 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. उसके बाद एटीएम कार्ड को लॉक कराकर देवघर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी. साइबर पुलिस के विभिन्न तकनीकी अनुसंधान में आरोपित की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीबीपुरा गांव निवासी पीयूष के रूप में पहचान हुई थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन आरोपित फरार चल रहा हैं. अंततः देवघर साइबर पुलिस ने फरार आरोपित के घर इश्तहार चिपकाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है