बिहार में साइबर अपराध पर पुलिस का प्रहार, नवादा में डांस पार्टी करते 17 अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी होम लोन, क्रेडिट कार्ड लोन आदि के नाम पर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर मोटी रकम की ठगी करते है. इसलिए साइबर क्राइम को रोकना जरूरी है. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइमर के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 6:40 AM

बिहार पुलिस ने साइबर अपराध पर कड़ा प्रहार करते हुए नवादा जिले के चकवाय गांव से शनिवार की रात पार्टी करते हुए शातिर साइबर अपराधी ज्योतिष कुमार व उसके 17 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर ज्योतिष कुमार अपने चाचा के निर्माणाधीन मकान में अपने साथियों के साथ डांस पार्टी कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी

गिरफ्तार साइबर अपराधियों चकवाय निवासी ज्योतिष कुमार के अलावा चकवाय गांव के ही पिन्टू कुमार, बबलू चौधरी, अमित कुमार, मिथुन कुमार चौधरी, सतीश कुमार, राजेश कुमार, रौशन कुमार, पिन्टू कुमार, सौरभ कुमार, आकाश कुमार, मोहन कुमार, शुभम कुमार, बैधनाथपुर निवासी गोपाल कुमार व आयुष पाण्डेय, साम्बे निवासी रुपेश कुमार व सिमरी बिगहा निवासी चंद्रमणि कुमार शामिल हैं.

17 कीमती मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड सहित रुपये बरामद

साइबर अपराधियों के पास से दो लैपटॉप, 17 कीमती मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, एक एटीएम स्वाइप मशीन, नगदी एक लाख 15 हजार रुपये व 70 पन्ने का कस्टमर डाटा बरामद किये गये है. पुलिस ने पार्टी से तीन नर्तकियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये सभी नर्तकियां दिल्ली की रहनेवाली है.

जारी रहेगा छापेमारी अभियान

एसपी अम्व्रीष राहुल ने रविवार को वारिसलीगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि साइबर क्राइमर के विरुद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगी. ठगी के धंधे में लिप्त एक-एक युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी होम लोन, क्रेडिट कार्ड लोन आदि के नाम पर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर मोटी रकम की ठगी करते है. साइबर क्राइम रोकना जरूरी है. इसे ह रहाल में पूरा किया जायेगा. एसपी ने बताया कि ठग गिरोह के सरगना का नाम पता चल चुका है. गिरफ्तारी की जानकारी के बाद वह फरार हो गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version