ताड़ के पेड़ से गिरकर व्यक्ति की मौत, गांव में पसरा मातम

NAWADA NEWS.धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव में गुरुवार की सुबह एक हादसे में 60 वर्षीय बसंत चौधरी की मौत हो गयी.

By VISHAL KUMAR | December 11, 2025 5:05 PM

मुखिया प्रतिनिधि ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की प्रतिनिधि, पकरीबरावां धमौल थाना क्षेत्र के ढोढ़ा गांव में गुरुवार की सुबह एक हादसे में 60 वर्षीय बसंत चौधरी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि रोज की तरह वे सुबह गांव के बधार में ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ी उतारने गये थे. पर, पेड़ पर चढ़ने के दौरान पकड़ कमजोर पड़ गयी, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे काफी ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिर गये. गिरने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बसंत चौधरी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. घटना की सूचना मिलते ही उनके परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार के नेतृत्व में धमौल थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. हादसे की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बसंत चौधरी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों में मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, पूर्व सरपंच शंभू राउत, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सहित कई लोगों ने मौत पर दुख व्यक्त किया है. मुखिया प्रतिनिधि ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि परिवार को तत्काल राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है