काफी समय से चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खिले

Nawada news. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और गुम हुए एंड्राइड मोबाइल फोन को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किया है.

By MANOJ KUMAR | August 25, 2025 5:08 PM

ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी ने 28 एंड्राइड मोबाइल किये वापस प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और गुम हुए एंड्राइड मोबाइल फोन को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किया है. मोबाइल स्वामियों को बुलाकर एसपी अभिनव धीमान ने एक-एक को मोबाइल वापस किया. मोबाइल वापस पाकर हर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी. सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अभिनव धीमान ने 28 एंड्राइड मोबाइल संबंधित लोगो के बीच वापस किये. इनमें चार पीड़ित बाहर के रहने के कारण उपस्थित नहीं हो सके. एसपी ने सभी पीड़ित व्यक्तियों को सख्त निर्देश दिये कि अपने-अपने मोबाइल सुरक्षित रखें. थोड़ी सी असावधानी से आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाती है. अकबरपुर थाना क्षेत्र से गुम हुए मोबाइल को पाकर पवन कुमार ने खुशियों का इजहार किया है. वहीं, रोह के सर्वेश कुमार, नवादा व्यवहार न्यायालय की महिला अधिवक्ता सुनीता कुमारी, गोपालनगर मुहल्ले निवासी सतदेव पासवान और दो पत्रकारों ने भी मोबाइल वापस मिलने पर पुलिस को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है