profilePicture

ताजिया जुलूस में लहराये फिलिस्तीनी झंडे

एसपी ने चिह्नित ताजिया कमेटी पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश

By MANOJ KUMAR | July 8, 2025 7:08 PM
an image

एसपी ने चिह्नित ताजिया कमेटी पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश पुलिस प्रशासन की नजरों से दूर लहराया गया झंडा, वीडियो हो रहा वायरल पारनवादा, सीटी मॉल के पास लहराया गया विदेशी झंडा प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. जिला मुख्यालय में सोमवार को ताजिया जुलूस के दौरान बुंदेलाबाग मैदान से डीएम आवास के बगल स्थित कर्बला तक निकले जुलूस में कुछ युवकों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस कैंप पार नवादा सीटी मॉल के पास एक गाड़ी में कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीनी झंडा लहराया जा रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. प्रशासन की ओर से जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक पैमाने पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इसके साथ ही सीसीटीवी, वीडियोग्राफी व ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जा रहा था. लेकिन, किसी की नजर फिलिस्तीनी झंडा पर नहीं पड़ी या फिर जानबूझकर अनदेखी की गयी. यहां तक कि किसी ने इस कुकृत्य को रोकने का प्रयास तक नहीं किया. जुलूस प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर शांति समिति के सदस्यों की नजरों के सामने से गुजरता रहा, लेकिन ऐसे तत्वों की अनदेखी ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ, यह ऐसी भी बात नहीं है. इसके पूर्व भी जिले के कई स्थानों पर पाकिस्तानी झंडे फहराये जा चुके हैं. प्रशासन हर बार कार्रवाई का भरोसा देता रहा है, लेकिन इतिहास गवाह है कि अबतक किसी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई है. क्या कहते हैं एसपी ऐसे फिलिस्तीनी झंडा लहराने को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि सोमवार की देर रात तक मुहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण तथा सौहार्द वातावरण में संपन्न करा दिया गया है. लेकिन, छोटी दरगाह बेदामी के ताजिया के जुलूस में एक नाबालिग लड़के का फिलिस्तीनी झंडा लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. जांच उपरांत छोटी दरगाह बेंदामी ताजिया कमेटी पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही हैं. प्राथमिकी के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version