अफसर अपनी भूमिका, जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाएं : डीएम
विधानसभा चुनाव. सेक्टर पदाधिकारियों व संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों का दिया गया प्रशिक्षण
विधानसभा चुनाव. सेक्टर पदाधिकारियों व संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों का दिया गया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए अधिकारियों को उनकी भूमिका, जिम्मेदारी एवं निर्वाचन प्रक्रिया की सूक्ष्म जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारियों एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को सही तरीके से संपन्न कराना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि चुनाव लोकसत्ता का महापर्व है, जिसमें प्रत्येक अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ करने का आह्वान किया. जिलाधिकारी ने आगामी चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. कहा, आदर्श आचार संहिता के पालन, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, बूथ तक जाने के रास्ते का मानचित्रण, सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाता सुविधा जैसे विषयों पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान किसी भी राजनीतिक गतिविधि के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है. किसी भी पार्टी की ओर से बिना अनुमति प्रचार-प्रसार, रैली, रोड शो या बैनर लगाने पर कार्रवाई की जायेगी. लाउडस्पीकर का उपयोग केवल सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक की अनुमति होगी. साथ ही पटाखों और पशुओं (जैसे हाथी, घोड़ा) के उपयोग से प्रचार-प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.इवीएम संचालन की दी गयी जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इवीएम एवं वीवीपैट के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पूर्व मशीन को चालू करना आवश्यक है. उन्होंने प्रेसाइडिंग ऑफिसर के कर्तव्यों, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं पोलिंग यूनिट के उपयोग, रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया तथा खराबी की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रहें और किसी भी मतदाता को किसी प्रकार का प्रलोभन न दिया जाये.सुरक्षा में नहीं होगी कोताही
प्रशिक्षण सत्र में एसपी अभिनव धीमान ने निर्वाचन कार्यों से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. किसी भी अभ्यर्थी का मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश निषिद्ध रहेगा तथा उल्लंघन की स्थिति में एफआईआर दर्ज की जायेगी. सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र का पूर्व निरीक्षण सुनिश्चित करें. वेनेरेबल इलाकों को विशेष रूप से चिह्नित कर निगरानी रखी जाये और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी जाये. साथ ही मतदाताओं के लिए आवागमन की सुविधा, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन की व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, शंभू शरण पांडेय ने मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर पानी, शौचालय, रैंप, प्रतीक्षालय व मोबाइल सुविधा जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. दिव्यांग मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाये तथा बिना लाइन में लगाए उन्हें मतदान की सुविधा प्रदान की जाये. बेहतर कार्य करने वाले सेक्टर पदाधिकारियों को जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा.ये रहे शामिल
प्रशिक्षण में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोविंदपुर सह डीडीसी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हिसुआ सह एडीएम, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नवादा सह अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रजौली सह अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वारिसलीगंज सह भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी नवादा, डीपीओ शिक्षा, संबंधित पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
