स्टेट रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना नवादा
अंडर- 14, 17 व 19 आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ियों ने किया कमाल
अंडर- 14, 17 व 19 आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ियों ने किया कमाल
मधुबनी में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में बढ़ाया नवादा का गौरवप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. मधुबनी में आयोजित राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल रग्बी बालिका खेल प्रतियोगिता-2025 में मगध प्रमंडल की टीम की ओर से खेलते हुए नवादा जिले की सभी खिलाड़ियों ने ऑल ओवर चैंपियन होकर नवादा का गौरव बढ़ाया है. तीन ग्रुपों में आयोजित राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल खेल प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर- 17 और अंडर-19 बालिका ग्रुप ने भाग लिया था. इसमें अंडर-14 में नवादा की टीम उपविजेता बनी, जबकि अंडर-17 और अंडर-19 में विजेता बनकर मगध प्रमंडल की टीम ऑल ओवर चैंपियन बनी. अंडर-14 आयु वर्ग में बालिकाओं की टीम में मगध प्रमंडल टीम की खिलाड़ी निशा, सिमरन, शिवानी, रंभा, खुशबू, प्रिया, निशि, नेहा, सोनम, निशु, खुशबू, रिंकू शामिल रहीं. अंडर-17 आयु वर्ग बालिका विजेता टीम में खिलाड़ी खुशबू, शिल्पी, श्रुति, रिंपी, रानी, शिखा, चाहत, खुशी, पम्मी, नाजुक, खुशी, दिव्यांशु भारती शामिल हैं. अंडर-19 आयु वर्ग की बालिका वर्ग टीम में शामिल खिलाड़ी निशु, शिवानी, रानी, रेणू, सलोनी, अमीषा, बेबी, दिव्या, प्रिया, अंजलि, अस्मिता, पल्लवी कुमारी शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों ने मगध प्रमंडल को ऑल ओवर चैंपियन बनाकर जिले एवं प्रमंडल का मान बढ़ाया है.
खिलाड़ियों का किया गया स्वागत
नवादा वापस लौटने पर स्टेशन पर नवादा जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष एके गुरु की ओर से माला एवं बुके देकर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. नवादा बाजार में जीत की रैली निकालकर नवादा वासियों को जीत का संदेश दिया गया. साथ ही मिर्जापुर कृष्ण प्रसाद खेल मैदान में सभी खिलाड़ियों को नवादा जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार की ओर से एक समारोह आयोजित कर माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान दिया गया. प्रतियोगिता में टीम के कोच के रूप में विक्रम कुमार, मनजीत कुमार, चंदन कुमार, गुलशन बाबू आदि लोगों की जीत में भूमिका सराहनीय रही. मौके पर नवादा जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष एके गुरु उर्फ अमित कुमार, जहानाबाद जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, कीर्ति डिफेंस अकादमी के कोच कीर्ति रंजन, जूही कुमारी, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, कृष्णा प्रसाद आदि लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं. उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी जीत कर आने की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
