हथियार के बल पर बदमाशों ने दुकानदार से लूटी बाइक, मोबाइल और कैश
NAWADA NEWS.पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कबला निवासी दुकानदार विद्यानंद सिंह के साथ बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
नवादा कार्यालय.
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कबला निवासी दुकानदार विद्यानंद सिंह के साथ बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित दुकानदार विद्यानंद सिंह ने पकरीबरावां थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि वह पकरीबरावां में पतंजलि दुकान चलाता है. जहां से देर शाम करीब आठ बजे दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच कोरिया मोड़ से जैसे ही खराठ मार्ग में आगे बढ़ा, वहां पूर्व से एक युवक बाइक पर सवार व दूसरा युवक नीचे खड़ा था. युवक ने अपनी बाइक सामने लगा मार्ग अवरूद्ध कर दिया. दूसरे युवक ने चेहरे पर मुक्का से मारते हुए कनपट्टी में कट्टा सटा दिया और और चाबी समेत गाड़ी छीन लिया. वहीं दूसरा युवक मोबाइल छीन अंधेरे में फेंक दिया. साथ ही पैकेट में मौजूद चार हजार रुपले भी ले लिया. लूटपाट के बाद बाइक लेकर दोनों बदमाश रूपौ की ओर तेजी से भाग निकला. वहीं पकरीबरावां पुलिस ने लूट का शिकार हुए दुकानदार से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
