प्रवासी को बाइक सवार बदमाशों ने दिया लिफ्ट, फिर रास्ते में बैग लेकर छीनकर फरार

NAWADA NEWS.हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित तिलैया जंक्शन पर चेन्नई से लौटे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के धनपुरी निवासी रविंद्र मिस्त्री से बाइक सवार अपराधियो ने छिनतई की है.

By Vikash Kumar | June 15, 2025 9:05 PM

नवादा कार्यालय.

हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित तिलैया जंक्शन पर चेन्नई से लौटे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के धनपुरी निवासी रविंद्र मिस्त्री से बाइक सवार अपराधियो ने छिनतई की है. रविंद्र मिस्त्री के अनुसार ट्रेन से उतर कर जैसे ही तिलैया जंक्शन से बाहर आया कि एक बाइक सवार युवक पहुंचा और कहा कि हम भी नवादा जा रहे है. आइए आप को छोड़ देंगे. इसके बाद बाइक पर बैठ गया. आगे रास्ते में बाइक सवार युवक ने प्रवासी का हमदर्द बनते हुए कहा कि आपका बैग काफी भारी है. हमे दे दीजिए आगे टंकी पर रख लूंगा और मेरा हल्का बैग आप टांग लें. इसके बाद उसने रविन्द्र मिस्त्री ने अपना बैग दे दिया. जिसे बदमाश बाइक की टंकी पर रख बाइक चलाने लगा. कुछ दूर जाने के बाद नवादा हिसुआ पथ पर बलियारी के पास ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के पास बाइक को रोक कर बदमाश ने उतरने के लिए कहा और उतरते ही बाइक को तेजी से भगाते हुए फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित युवक ने हिसुआ थाना पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताते हुए लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस युवक के आवेदन को पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है