शराब व साइबर जागरूकता पर दिया संदेश

सिरदला में पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली जनसंवाद आयोजित

By VISHAL KUMAR | December 28, 2025 6:28 PM

सिरदला में पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली जनसंवाद आयोजित प्रतिनिधि, सिरदला. सिरदला थाना अंतर्गत ग्राम हेमजाभारत में पुलिस–पब्लिक फ्रेंडली रिलेशन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही. इसमें थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने आम जनता को शराब से दूर रहने की सलाह दी तथा शराब सेवन से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक नुकसान की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शराब न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करती है. उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने और शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की. साथ ही आपसी भाईचारा बनाये रखने, छोटे–छोटे विवादों को आपसी समझ से सुलझाने तथा कानून को हाथ में न लेने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम के दौरान साइबर जागरूकता पर भी चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने लोगों को साइबर ठगी, फर्जी कॉल, ओटीपी शेयर करने के खतरे और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपाय बताये. इस जनसंवाद के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने पर जोर दिया गया. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है