विद्यालय से चोरी हुआ एमडीएम चावल बरामद, पांच लोगों पर प्राथमिकी

NAWADA NEWS.प्रखंड की देवनगढ़ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरमबाग से चोरों ने विगत साप्ताह विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर 14 बोरा एमडीएम का चावल की चोरी कर ली थी.

By VISHAL KUMAR | October 24, 2025 6:26 PM

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने चोरों के विरुद्ध थाने में दिया था आवेदन प्रतिनिधि, कौआकोल प्रखंड की देवनगढ़ पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरमबाग से चोरों ने विगत साप्ताह विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर 14 बोरा एमडीएम का चावल की चोरी कर ली थी. वहीं चोरों ने पुराने ताला को हटाकर उस कमरे में नया ताला लगा दिया था. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर प्रसाद ने कौआकोल थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी. आवेदन में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि शनिवार की देर रात चोरों ने विद्यालय से लगभग सात क्विंटल चावल की चोरी कर ली और पुराने ताला की जगह पर नया ताला लगा दिया. ग्रामीणों के सहयोग से कौआकोल थाना पुलिस ने उसी गांव निवासी सुधीर साव के घर में छापेमारी कर छह क्विंटल बोरा समेत चावल बरामद कर लिया है. वहीं सुधीर साव के पुत्र गुलशन कुमार की निशानदेही पर चार अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है