पंचायत सीरीज के माधव ने लोगों से की अपील, छठ में बाहर से आये हैं तो वोट देकर ही जाएं
मतदाता आइकॉन राहुल वर्मा के जागरूकता फिल्म दिखा कर की गयी वोटिंग बढ़ाने अपील
मतदाता आइकॉन राहुल वर्मा के जागरूकता फिल्म वोटिंग बढ़ाने के लिए की अपील
फोटोकैप्शन – छठ महापर्व पर जागरुक करते कलाकार बुल्लू कुमार- आइकॉन राहुल वर्मा के द्वारा तैयार किया गया वीडियो का दृश्य- आइकॉन राहुल वर्मा– वीडियो का दृश्य
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयमतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलाकार भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. छठ महाव्रत पर नवादा जिले से जुड़े पंचायत सीरीज फेम कलाकार बुल्लू कुमार नवादा के मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट पर पहुंचे और लोगों से वोट देने की अपील की. इसके अलावा चुनाव आयोग के जिला आइकॉन और कलाकार राहुल वर्मा द्वारा जागरूकता वीडियो बनाकर लोगों को छठ में लौटने पर लोकतंत्र के महापर्व पर वोट डालकर ही वापस लौटने की अपील की जा रही है. जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कई कार्यक्रम चल रहे है. इसी कड़ी में वोटरों को आकर्षित करते हुए कलाकार भी उन्हें अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं. छठ के अवसर पर मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में पंचायत सीरीज के चर्चित कलाकार माधव यानी बुल्लू कुमार ने अपने संवाद शैली में उपस्थित श्रद्धालुओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बिहार से जो लोग बाहर रहते हैं और छठ पर्व पर अपने गांव आये हैं, वे तुरंत वापस न जाएं, कुछ दिन रुकें और 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. लोकतंत्र के इस पर्व में हर वोट की अहम भूमिका है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, युवा एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
बिहार के भविष्य का ताला खोलकर जायेंगे
स्वीप आइकॉन व फिल्म कलाकार राहुल वर्मा ने मतदाताओं से अपील की है कि बिहार से बाहर रहने वाले लोग जो इस अवसर पर अपने गांव लौटे हैं, वे इस बार जल्दबाजी में वापस न जाएं. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के बाद कुछ दिन और रुककर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. इस बार अपने साथ लोकतंत्र की चाभी लेकर नहीं जाना है, बल्कि अपनी-अपनी चाभी यानी वोट से बिहार के भविष्य का ताला खोलकर जाना है. तैयार किये गये वीडियो को निर्वाचन आयोग के द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
