मेसकौर प्रखंड में कुष्ठ रोगी खोजबीन अभियान, छह से 15 अक्तूबर तक चलेगा

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड को कुष्ठमुक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच दिवसीय कुष्ठ रोगी खोजबीन अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया है.

By VISHAL KUMAR | October 7, 2025 8:51 PM

प्रतिनिधि, मेसकौर

मेसकौर प्रखंड को कुष्ठमुक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच दिवसीय कुष्ठ रोगी खोजबीन अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया है. इस अभियान को 15 अक्तूबर तक चलाया जायेगा. चिकित्सा प्रभारी मेसकौर डॉ सुबीर कुमार ने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए कई टीम लगायी गयी है और हरेक टीम में दो सदस्यों को शामिल किया गया है. अभियान के दौरान टीबी रोगी मरीजों की खोजबीन में जुटे आशाकर्मी और आशा फैसिलेटर की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसके लिए कुल एक दर्जन सुपरवाइजरों को भी लगाया गया है. अस्पतालों में स्क्रीनिंग से लेकर इलाज की तक सुविधा है.

कुष्ठ रोग के लक्षण

– त्वचा छूने पर सुन्न महसूस होना– हाथ या पैरों की मांसपेशियों में कमजोरी

कुष्ठ रोग से बचाव के यह है उपाय

जागरूकता: कुष्ठ रोग और इसके लक्षणों के बारे में समुदाय और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है, ताकि समय पर निदान और इलाज किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है