दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत, दूसरा जख्मी, भर्ती कराया

मंझवे गोविंदपुर एसएच-103 पर कटघरा गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी

By VISHAL KUMAR | November 13, 2025 7:43 PM

मेसकौर. मंझवे गोविंदपुर एसएच-103 पर कटघरा गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें अस्पताल भेजा गया. वही उनके परिजनों को भी सूचना दी गयी. इलाज के दौरान एक बाइक चालक की मौत हो गई. जबकि दूसरा जिंदगी मौत से जूझ रहा है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. दूसरी बाइक का चालक मेसकौर थाना के चंदाबारा निवासी महेश चौहान के पुत्र आनंद उर्फ ठाकुर चौहान है. वह 30 वर्ष का है. मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ मंझवे से आ रहा था, जबकि जख्मी चंदाबारा निवासी आनंद उर्फ़ ठाकुर चौहान अपना घर चंदाबारा जा रहा था. इस बीच कटघरा गांव के पास दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी. इस बावत सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को पुलिस अपने कब्जे में ले चुकी है. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है