100 से अधिक गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
NAWADA NEWS.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 100 से अधिक गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य की जांच की गयी है.
प्रतिनिधि, कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 100 से अधिक गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य की जांच की गयी है. शिविर में गर्भवती माताओं की वजन, बीपी, खून आदि की निःशुल्क जांच कर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी है. कैंप में गर्भवती माताओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की गोली लेने की सलाह दी गयी है. वहीं शिविर में गर्भवती माताओं को आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयां दी गयी है. चिकित्सकों ने गर्भवती माताओं को प्रसव के दौरान निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों के बाद चिकित्सीय सलाह लेने, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गयी है. इस दौरान गर्भवती माताओं का रक्त व पेशाब जांच के लिए सैंपल लिया गया है. इसके अलावा प्रसव महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि प्रसव के बाद लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा सके. पीएचसी के चिकित्सकों ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्र में प्रत्येक माह 9 और 21 तारीख को आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह देने के साथ ही अस्पताल से मुफ्त में दवा उपलब्ध कराये जाते हैं. मौके पर पीएचसी के चिकित्सक, एएनएम, एनम व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
