मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चला हर घर दस्तक अभियान

NAWADA NEWS.भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में हर घर दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है.

By VISHAL KUMAR | October 24, 2025 6:38 PM

आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका चला रही अभियान

नवादा कार्यालय.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में हर घर दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित करके उन्हें 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपने मतदान जरूर करने को प्रेरित किया गया.कर्मियों ने मतदाताओं को मतदान की तिथि, समय, मतदान केंद्र की जानकारी और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है