सरकारी कार्यालय से लेकर विद्यालयों तक गूंजे देशभक्ति के स्वर

NAWADA NEWS.प्रखंड में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवसबड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के रंग में मनाया गया. इस मौके पर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By JAVED NAJAF | August 16, 2025 5:34 PM

प्रतिनिधि, गोविंदपुर

प्रखंड में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवसबड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के रंग में मनाया गया. इस मौके पर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. निर्धारित समयानुसार सुबह 8:30 बजे प्रखंड मुख्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद मनरेगा कार्यालय, बीआरसी भवन, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि भवन, थाना परिसर, अंबेडकर भवन, सरकारी अस्पताल व अन्य सरकारी दफ्तरों में क्रमवार राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित विद्यालयों व निजी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ. बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कुछ विद्यालयों में प्रभात फेरी भी निकाली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है