पुलिस ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में किया जागरूक
NAWADA NEWS.अकबरपुर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में सोमवार को पुलिस ने छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह और महिला सब-इंस्पेक्टर अलका कुमारी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, मनचलों से निपटने और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी.
फोटो कैप्शन – महिला जागरूकता के बारे बताते थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, अकबरपुर अकबरपुर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में सोमवार को पुलिस ने छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह और महिला सब-इंस्पेक्टर अलका कुमारी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, मनचलों से निपटने और साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि विद्यालय के आसपास या आने-जाने के दौरान कोई छेड़छाड़ करे तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. उन्होंने बताया कि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपना ओरिजिनल फोटो अपलोड न करें, क्योंकि साइबर ठग फोटो का गलत उपयोग कर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर सकते हैं. इंटरनेट पर अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और निजी जानकारी साझा न करने की भी सलाह दी. किसी भी साइबर धोखाधड़ी के लिए हेल्पलाइन 1930, अन्य शिकायतों के लिए अकबरपुर थाना नंबर 9031826438, महिला हेल्प डेस्क 9060295697 और आपात स्थिति में 112 पर संपर्क करने की अपील की गयी. महिला एसआइ अलका कुमारी ने अपने छात्र जीवन के बारे में बातें साझा करते हुए जागरूक किया और उन्होंने कहा कि किसी भी अनुचित व्यवहार को नजरअंदाज न करें और तुरंत परिजन या पुलिस को जानकारी दें. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
