दो सगे भाइयों समेत चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

घनी फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

By MANOJ KUMAR | June 24, 2025 7:54 PM

घनी फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

साइबर पुलिस ने वारिसलीगंज के मीरचक में की छापेमारी

13 मोबाइल, दो लेपटॉप, छह फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, आठ एटीएम कार्ड, चार पासबुक, जमीन के दस्तावेज, एसबीआइ ग्रीन कार्ड समेत कई दस्तावेज जब्त

प्रतिनिधि, नवादा.

साइबर पुलिस ने वारिसलीगंज के मीरचक से दो संगे भाइयों सहित चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ठिकाने से 13 मोबाइल, दो लेपटॉप, छह फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, आठ एटीएम कार्ड, चार पासबुक, जमीन के दस्तावेज, एसबीआइ ग्रीन कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज को जब्त किया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक की नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी. गठित टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरचक गांव के एक ठिकाने की घेराबंदी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन अपराधियों में मीरचक गांव निवासी नंदलाल प्रसाद के बेटे शिवशंकर कुमार व रौशन कुमार तथा देवेंद्र कुमार के बेटे पुष्पंजय कुमार, अनिल प्रसाद के बेटे शिवम कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन तथा घनी फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. उक्त ठिकाने से तलाशी के क्रम में कई दस्तावेज तथा साक्ष्य मिले हैं. उसी के आधार पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई.

बता दें कि इन दिनों एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर अपराधियों पर करवाई की का रही है. साइबर पुलिस को अपेक्षित सफलता भी प्राप्त हो रही है. बीते एक माह में करीब 38 साइबर अपराधी पकड़े गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है