देसी शराब के साथ चार बाइकें जब्त
पुलिस ने चार शराब धंधेबाजों को दबोचा, कई फरार
पुलिस ने चार शराब धंधेबाजों को दबोचा, कई फरार प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 677 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया है. साथ ही चार बाइकों को भी जब्त किया है. मौके से चार धंधेबाज पकड़े गये, लेकिन बाकी अन्य धंधेबाज फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, कादिरगंज थाना क्षेत्र के बाजार स्थित चौधरी टोले से 20 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के नदौरा गांव निवासी स्व तुलसी प्रसाद के बेटे फागू प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज की निशानदेही पर नदौरा गांव के एक ठिकाने से करीब 15 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है, जबकि हिसुआ थाना क्षेत्र के तुंगी पुल के पास से करीब 85 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की है. हालांकि, पुलिस को देख धंधेबाज फरार हो गया. थाली थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास से करीब 60 लीटर महुआ देसी शराब जब्त की गयी है. मौके से एक धंधेबाज पकड़ा गया है, जिसकी पहचान माधोपुर गांव निवासी स्व रघु सिंह के बेटे भागीरथ सिंह के रूप में हुई है. अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुरजनगर गांव के पास से 420 लीटर महुआ देसी शराब के साथ दो बाइकों को जब्त किया गया है. मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है, दूसरा फरार हो गया है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी स्व जगदीश यादव के बेटे धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई. सीतामढ़ी थाना क्षेत्र की पुलिस ने लक्षुबिगहा के पास से एक बाइक के साथ करीब 77 लीटर महुआ देसी शराब को जब्त किया गया है. एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है. धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के रसूलनगर गांव निवासी सुनील सिंह के बेटे आयुष राज के रूप में हुई है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान में करीब 677 लीटर महुआ देसी शराब जब्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
