नवादा : फ्लिपकार्ड डिलीवरी ब्वॉय को पीटकर रुपये छीने
नवादा न्यूज : तीन बदमाशों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम
नवादा न्यूज : तीन बदमाशों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम
नवादा कार्यालय.
नगर में फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय को तीन बदमाशों ने बेरहमी से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के म्यूजियम के पास की है. जख्मी युवक की पहचान नगर क्षेत्र के अरुण कुमार के बेटे शुभम बाला के रूप में हुई है. शुभम ने नगर थाना में बदमाशों के विरोध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक सामान की होम डिलीवरी देने जा रहा था. म्यूजियम के पास घात लगाये तीन बदमाशों ने घेर लिया तथा मारपीट शुरू कर दी. उससे तीन हजार रुपये भी बदमाशों ने छीन लिये. डिलेवरी ब्वॉय को जख्मी हालत में छोड़ सभी बदमाश फरार हो गये. डिलीवरी ब्वॉय ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना दो दिन पहले की है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल बदमाशों को चिह्नित कर अग्रेतर करवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
