मारपीट के मामले में पांच नामजद, दो गिरफ्तार
बकाया पैसा मांगने पर मारपीट की हुई घटना
बकाया पैसा मांगने पर मारपीट की हुई घटना पकरीबरावां. पुलिस ने बरियारपुर गांव के दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपित अश्वनी कुमार व बीजू उर्फ वीरेंद्र यादव शामिल हैं, जो पकरीबरावां थाना कांड संख्या 373/25 के आरोपित हैं. पकरीबरावां थानाध्यक्ष पौरुष अग्रवाल ने बताया कि 15 सितंबर को गांव के ही रजिया देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया था कि वह अपने भैंसुर को घर बनाने के नाम पर एक लाख रुपया दिया. बाद में जब दिये पैसे की मांग की गयी, तो पैसे नहीं देने की बात कही गयी तथा मारपीट भी की गयी. पुनः जब उसके पति और दामाद रुपये की मांग करने गये, तो बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया गया. बोला कि पैसा हम नहीं देंगे. जख्मी हालत में सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में कराया गया. इस मामले के संदर्भ में कुल पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
