पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर किया वोट

हर जगह जीत-हार के चर्चा से बाजार गर्म, नतीजे का इंतजार

By VISHAL KUMAR | November 13, 2025 7:32 PM

हर जगह जीत-हार के चर्चा से बाजार गर्म, नतीजे का इंतजार

फोटोकैप्शन – चाय की दुकान पर चर्चा

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों नवादा, रजौली, हिसुआ, गोविंदपुर व वारिसलीगंज में चुनाव के दौरान महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा वोट डाले हैं. सभी दलों के प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे है. मतदान में वोटरों को भी पता नहीं चल रहा है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा, लेकिन बाजार में चाय, पान और अन्य जगहों पर चर्चा करते लोग देखे गये. जिले में कुल मिलाकर 55 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमे रजौली विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवार, हिसुआ विधानसभा में 14 उम्मीदवार, नवादा विधानसभा में 12 उम्मीदवार, गोविंदपुर विधानसभा में 09 उम्मीदवार और वारसलीगंज विधानसभा में 09 उम्मीदवार अपनी -अपनी किस्मत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

नेताओं को हुआ कंफ्यूजन

सभी विधानसभा के उम्मीदवारों को जनता ने कंफ्यूज कर रखा हैं. पार्टी के प्रत्याशी से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी तक एक ओर जहां अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं वहीं जनता के द्वारा किये गये वोटिंग से सभी प्रत्याशी कंफ्यूज हैं.

महिलाओं का रहा दबदबा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जारी किये गये आंकड़े के अनुसार जिले के सभी विधानसभा में हुए वोटिंग में महिलाओं का दबदबा रहा. आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पुरुष मतदाताओं से ज्यादा वोटिंग प्रतिशत महिला मतदाताओं की रही. जिला निर्वाचन आयोग ने बताया कि एक और जहां 55.09 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट किया वहीं महिला मतदाताओं ने 60.86% वोट किया. रजौली विधानसभा में पुरुषों ने 96274 तो महिला मतदाताओं ने 103777 वोट किये. हिसुआ विधानसभा में पुरुष मतदाताओं ने 106790 वोट किये वहीं महिला मतदाताओं ने 108284 वोट किये. जबकि नवादा विधानसभा में पुरुष वोटरों ने 102763 वोट की वहीं महिला मतदाताओं ने 97676 वोट किये, जबकि गोविंदपुर विधानसभा में 87071 पुरुषों ने वोट किये वहीं महिला मतदाताओं ने 93174 वोट किये. वारिसलीगंज विधानसभा की तो जहां पुरुष मतदाताओं ने 103568 वोट किया वहीं महिला मतदाताओं ने 96451 वोट किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है