नवादा न्यूज : फरहा पैक्स अध्यक्ष के पुत्र ने की खुदकुशी

नवादा न्यूज : कमरे में फंदे से झूलता मिला शव

By ANIL KUMAR | April 8, 2025 4:58 PM

नवादा न्यूज : कमरे में फंदे से झूलता मिला शव

प्रतिनिधि, अकबरपुर.

नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव में फरहा पैक्स अध्यक्ष पवन यादव के 22 वर्षीय पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक ने आत्महत्या क्यों की है, इसकी वजह पता नहीं चल सका है. सोमवार की देर रात रौशन यादव ने कमरे में लगे पंखे से गले में फांसी का फंदा डाल अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. कमरे में फंदे से झूलता युवक को देख घर वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष विनय कुमार ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. अनुसंधान किया जा रहा है. अनुसंधान में पता लगा कर सूचना दी जायेगी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है