प्रियंका रानी अपने कार्यों के प्रति सदैव समर्पित रहीं : डीएम

NAWADA NEWS. डीडीसी प्रियंका रानी के लिए विदाई सह सम्मान समारोह और नव पदस्थापित डीडीसी निलिमा साहू का स्वागत कार्यक्रम डीएम रवि प्रकाश के नेतृत्व में डीआरडीए सभागार में किया गया.

By VISHAL KUMAR | December 15, 2025 7:22 PM

डीडीसी के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन, नव पदस्थापित डीडीसी का स्वागत फोटो कैप्शन -विदाई समारोह में शामिल अधिकारी प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय डीडीसी प्रियंका रानी के लिए विदाई सह सम्मान समारोह और नव पदस्थापित डीडीसी निलिमा साहू का स्वागत कार्यक्रम डीएम रवि प्रकाश के नेतृत्व में डीआरडीए सभागार में किया गया.सोमवार को डीएम रवि प्रकाश ने उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रियंका रानी अपने कार्यों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध, कर्मठ एवं समर्पित पदाधिकारी रही. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सौंपे गये सभी दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता, संवेदनशीलता व सरलता के साथ किया. उनकी कार्यशैली में अनुशासन, समयबद्धता और टीम भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती रही, जिससे जिले के विकास कार्यों को नयी दिशा व गति प्राप्त हुई. उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रियंका रानी के कार्यकाल के दौरान किये गये उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों, योजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण, विकासात्मक गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन एवं जनहित में लिये गये निर्णयों की सराहना की. सभी पदाधिकारियों ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में जिला नवादा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को गति मिली और विभागीय समन्वय सुदृढ़ हुआ. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किये. समारोह में नये डीडीसी निलिमा साहू का स्वागत किया गया. अंत में उन्हें नयी जिम्मेदारियों के लिए प्रियंका रानी को शुभकामनाएं दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है