चौक-चौराहे पर शुरू हुई चुनावी चर्चा
NAWADA NEWS.विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल, जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग ने प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है.
वारिसलीगंज.
विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल, जांच व नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग ने प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. चुनाव चिह्न आवंटित होते ही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चाय की चुस्कियों व पान की गिलहरियों के साथ चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा शुरू हो गयी है. राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होते जा रही है. विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अपने प्रत्याशी व पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. परंतु मतदाताओं की खामोशी ने प्रत्याशी समर्थकों की परेशानी बढ़ा रखी है. ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता गठबंधन धर्म का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. हालांकि उन्हें मनाने का सिलसिला जारी है. जबकि कई नेता व कार्यकर्ता गठबंधन के प्रत्याशी के साथ चल रहे हैं. लेकिन तन गठबंधन के साथ तो मन दूसरे जगह है. इस तरह कह सकते हैं कि कई लोग गठबंधन का नाटक कर महज खानापूर्ति कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
