रूपौ हाइस्कूल के पास कुएं में मिला वृद्ध का शव
NAWADA NEWS.रूपौ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब हाई स्कूल रूपौ के पास स्थित एक कुएं से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया.
प्रतिनिधि, रोह रूपौ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब हाई स्कूल रूपौ के पास स्थित एक कुएं से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सादिकपुर गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय विरजा यादव के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का मानना है कि वह रात में किसी तरह कुएं में गिर गये होंगे और पानी भरे होने के कारण उनकी डूबकर मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार विरजा यादव बुधवार की शाम घर से बिना बताये निकल गये थे. काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने यह भी बताया कि वे काफी समय से मानसिक रोग से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. इसी बीच देर रात ग्रामीणों को कुएं के पास चप्पल और गमछा पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रूपौ थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है. लेकिन, पुलिस ने एहतियातन पूरे स्थल की गहन जांच करायी. एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल से सैंपल एकत्रित किये हैं, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का वैज्ञानिक रूप से पता लगाया जा सके. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पायेगी. घटना से गांव में शोक की लहर है और लोग इस हादसे से व्यथित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
