सड़क सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी : डीएम

Nawada news. डीएम रवि प्रकाश ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By VISHAL KUMAR | January 6, 2026 7:49 PM

डीएम ने सड़क सुरक्षा अभियान रथ को दिखायी हरी झंडी अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलायी गयी शपथ कैप्शन – हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम व अन्य अधिकारी. प्रतिनिधि, नवादा नगर डीएम रवि प्रकाश ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समाहरणालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलायी गयी. अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. डीएम ने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग करने और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ी-सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया जायेगा. वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलायी जा रही है. उन्होंने रोको-टोको अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि सख्ती के साथ-साथ सकारात्मक संदेश भी दिया जा सके. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, प्रवर्तन अवर निरीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है