आरओबी : संशोधित अलाइनमेंट पर मंथन, जल्द कार्य शुरू कराने का संकेत
Nawada news. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, नवादा रेलवे स्टेशन के निकट प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को लेकर प्रशासन और संबंधित विभागों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है.
नवादा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को मिली रफ्तार, वरीय अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण कैप्शन- स्थल निरीक्षण करते अधिकारी. प्रतिनिधि, नवादा नगर जैसे-जैसे समय बीत रहा है, नवादा रेलवे स्टेशन के निकट प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को लेकर प्रशासन और संबंधित विभागों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में सोमवार और मंगलवार से ही वरीय अधिकारियों के स्तर पर बैठकों और स्थलीय आकलन का सिलसिला शुरू हो गया है, ताकि लंबे समय से प्रतीक्षित इस महत्वपूर्ण परियोजना को धरातल पर उतारा जा सके. मंगलवार को बीएसआरडीसीएल के महाप्रबंधक राज कुमार एवं रेलवे के सीनियर मंडल अभियंता (ट्रैक) आदित्य प्रकाश ने नवादा पहुंचकर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र का गहन अवलोकन किया और ओवरब्रिज के अलाइनमेंट को चिह्नित किया. साथ ही संशोधित प्रस्ताव से जुड़े विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. अधिकारियों ने बताया कि स्थल की वास्तविक स्थिति, यातायात दबाव और तकनीकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अलाइनमेंट का अवलोकन किया गया, ताकि निर्माण कार्य में भविष्य में किसी प्रकार की बाधा न आये. निरीक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट संकेत दिये गये कि सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही ओवरब्रिज निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराया जायेगा. इस मौके पर नवादा रेलवे के वरीय अभियंता तारकेश्वर प्रसाद, सदर अंचल पदाधिकारी विकेश कुमार सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी और बीएसआरडीसीएल के कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित रहे. सभी अधिकारियों ने आपसी समन्वय के साथ कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. गौरतलब है कि नवादा शहर में रेलवे फाटक के कारण आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण न सिर्फ यातायात को सुगम बनायेगा, बल्कि आम जनता को बड़ी राहत भी देगा. अब लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कब यह परियोजना वास्तविक रूप में शुरू होकर शहर की तस्वीर बदलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
