डीएम ने की चार परिवादों की सुनवाई

नवादा न्यूज : चार मामलों का ऑन स्पॉट निवारण

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 10:18 PM

नवादा न्यूज : चार मामलों का ऑन स्पॉट निवारण

नवादा कार्यालय.

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई डीएम रवि प्रकाश ने की. मंगलवार को पांच परिवादी उपस्थित हुए, जिसमें से चार मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया. द्वितीय अपील वाद में सदर प्रखंड के मोती बिगहा के अशोक लाल के मामले का निष्पादन कर दिया गया. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़नपुर के स्वास्थ्य प्रशिक्षक, परिवादी मोहम्मद ताजुउद्दीन ने प्रश्नगत मामले की जांच कर फैसला किया. पकरीबरावां गुलजारबाग के मो इनामउल्लाह अंसारी, पिता-मो अजमीउद्दीन, नवादा स्टेशन रोड के परिवादी गोपाल कुमार गौरव की अपील की सुनवाई की गयी, जिसमें संबंधित पदाधिकारी ने मामले का निष्पादन किया. बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अंदर सुनवाई कर निवारण करना है. प्रखंड व पंचायतों से संबंधित विवाद, समस्या को लेकर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय नवादा सदर व रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं. जिला स्तरीय समस्या व परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा का कार्यालय संचालित है. विवादों की सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर किया जाता है. इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. शिकायत दर्ज करने व निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है. आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क कहीं भी अपील दायर की जा सकती है. शिकायत का निवारण अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है