20 को तेजस्वी आयेंगे नवादा, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

नेता प्रतिपक्ष की जनसंवाद यात्रा को लेकर हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 11:11 PM

नवादा कार्यालय. सद्भावना चौक स्थित राजद कार्यालय में शनिवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव ने की. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि नवादा नगर भवन में 20 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नवादा राजद प्रभारी हुमायूं अख्तर तारीफ, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सलमान खुर्शीद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव गौतम कपूर चंद्रवंशी, जिला परिषद प्रेम चौधरी, पूर्व चेयरमैन पिंकी भारती, महिला सेल की अध्यक्ष रेनू सिंह के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. बैठक में तय किया गया कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयारी करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है