उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उचित मूल्य पर खाद बिक्री का निर्देश

NAWADA NEWS.रबी मौसम में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को प्रखंड इ- किसान भवन में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने की.

By VISHAL KUMAR | December 15, 2025 5:28 PM

फ़ोटो- बैठक में मौजूद पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, नरहट रबी मौसम में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को प्रखंड इ- किसान भवन में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने की. प्रखंड कृषि पदाधिकारी आकाश ने बताया कि इस बैठक में प्रखंड स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और उर्वरक प्रतिष्ठान विक्रेता शामिल हुए. बैठक में उचित मूल्य पर किसानों को उर्वरक बिक्री करने का निर्देश दिया गया. पॉस मशीन से किसानों को बिल देने, स्टॉक पंजी और वितरण पंजी अद्यतन संधारित करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि किसी भी उर्वरक विक्रेता प्रतिष्ठान के प्रति खाद बिक्री में शिकायत उपलब्ध होती है, तो उसे कालाबजारी मानते हुए कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक से गायब रहें खाद विक्रेता से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सभी कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम, किसान सलाहकार, उर्वरक विक्रेता पंकज कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है