सोरहीपुर से साइबर अपराधी गिरफ्तार
सोरहीपुर में एक ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी, कई साइबर फ्रॉड फरार
सोरहीपुर में एक ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी, कई साइबर फ्रॉड फरार
साइबर ठगी के कई दस्तावेज, तीन मोबाइल व पांच पासबुक बरामदप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले की साइबर पुलिस ने वारिसलीगंज के सोरहीपुर गांव में एक ठिकाने से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी के पास से दो मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल तथा पांच विभिन्न बैंक की पासबुक जब्त हुई है. इस संबंध में साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर एसपी अभिनव धीमान के निर्देशन में साइबर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित हुई और सोरहीपुर में टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, मौके का लाभ उठा कई साइबर अपराधी भाग खड़े हुए. एक साइबर अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया गया. उसकी निशानदेही पर दो मोबाइल, एक कीपैड तथा विभिन्न बैंकों की पांच पासबुक बरामद हुई है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग ने पुलिसिया पूछताछ में अपराध को स्वीकार किया है. कहा, बजाज फाइनेंस, फ्लिपकार्ड समेत मिसो ऑनलाइन डिलीवरी देने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करने का काम करता था. लाखों की ठगी का साइबर पुलिस को साक्ष्य प्राप्त हुआ है. फिलहाल, उन्होंने बताया कि बरामद दस्तावेज तथा अन्य मिले साक्ष्य के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है. बता दें कि पिछले तीन दिन पहले ही कादिरगंज थाना क्षेत्र के एक होटल से मुखिया के बेटे समेत तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी एक ठिकाने से तीन दो साइबर अपराधी पकड़े गये. नवादा जिला ऐसे भी साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है. यकीन मानें, तो नवादा जिला झारखंड के जामताड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है. अब कई साइबर अपराधी ठिकाने बदल-बदल कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
