प्रतियोगिता में रसोइयाें की दिखी पाक कला

जिलास्तरीय पाक कला प्रतियोगिता में 30 अधिक रसोइयों ने लिया भाग

By VISHAL KUMAR | December 3, 2025 7:06 PM

जिलास्तरीय पाक कला प्रतियोगिता में 30 अधिक रसोइयों ने लिया भाग एमडीएम डीपीओ ने रसोइयों को दिया पुरस्कार प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. जिलास्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय भदोखरा में किया गया. प्रतियोगिता में 30 से अधिक रसोइयाें ने भाग लिया. मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत कार्यरत रसोइया-सह-सहायकों के बीच जिलास्तर पर पाक कला प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम की शुरुआत डीपीओ मध्याह्न भोजन रिशू राज सिंह व स्थापना डीपीओ शिवकुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य विद्यालय भदोखरा के प्रधानाध्यापक संजय भारती ने की. कार्यक्रम में कुल 30 रसोइया-सह-सहायकों को 10-10 के तीन ग्रुप में विभाजित कर प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रत्येक ग्रुप की ओर से निर्धारित मीनू के अनुसार 100-100 बच्चों के लिए भोजन तैयार किया गया. तीनों ग्रुप के भोजन को निर्णायक मंडल की ओर से चखा गया. निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रसोइये को 2000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप को 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देकर पुरस्कृत किया. इस कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, बीआरपी आलोक कुमार चंचल, शंकर कुमार, संजय पासवान, विजय शंकर कुमार, संजय कुमार, अमरजीत, ताजउद्दीन, अशोक पासवान, जिला समन्वयक मनीष कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है