समाहरणालय में विधानसभावार नियंत्रण कक्ष स्थापित

NAWADA NEWS.मंगलवार को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By Vikash Kumar | November 10, 2025 6:02 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारीप्रतिनिधि, नवादा सदर

मंगलवार को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में मतदान प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से समाहरणालय सभाकक्ष में विधानसभावार अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं. इन नियंत्रण कक्षों के माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्रों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जायेगी और किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत या आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी. जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के संयुक्त निर्देशन में बनाये गये इन नियंत्रण कक्षों में वरीय पदाधिकारियों, तकनीकी कर्मियों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह टीमें 24 घंटे सक्रिय रहकर चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगी. प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर मतदान करें और किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें. जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए विधानसभावार दूरभाष संख्या (हेल्प लाइन) भी जारी की है, जिससे किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए सीधा संपर्क किया जा सकेगा.

विधानसभा क्षेत्रवार हेल्पलाइन नंबर

रजौली विधानसभा क्षेत्र : 06324-210141हिसुआ विधानसभा क्षेत्र : 06324-210142नवादा विधानसभा क्षेत्र : 06324-210143गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र : 06324-210145वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र: 06324-210146

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है