बच्चों ने प्रस्तुत की नवाचारों की झलक
जल संरक्षण से लेकर साइबर सुरक्षा तक के बने मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र
जल संरक्षण से लेकर साइबर सुरक्षा तक के बने मॉडल रहा आकर्षण का केंद्र
स्कूल में युवा महोत्सव सह विज्ञान मेला का किया आयोजनप्रतिनिधि, सिरदला. आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला में मंगलवार को युवा महोत्सव सह विज्ञान मेला का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. करीब 15 संकुलों से पहुंचे 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचारों का प्रदर्शन किया. विद्यालय परिसर सुबह से ही बच्चों की भीड़, रंग-बिरंगे मॉडल और विज्ञान के विविध प्रयोगों से जीवंत हो उठा. प्रदर्शनी में जल संरक्षण, साइबर सुरक्षा, पर्यावरण सरंक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य जागरूकता, जंगल बचाओ जैसे विषयों पर आधारित स्टॉल आकर्षण के केंद्र रहे. हर स्टॉल पर बच्चों ने मॉडल, चार्ट और प्रयोगों की मदद से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया. सभी संकुलों के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक और स्थानीय शिक्षाविद् बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इंटर विद्यालय सिरदला की जीव विज्ञान शिक्षिका चंद्रकांती कुमारी ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभायी.
प्रतियोगिता परिणाम
विज्ञान प्रदर्शनी में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में सीआरसी सांड के मनजीत कुमार को प्रथम स्थान मिला, जबकि अनुष्का कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं. तीसरा स्थान सीआरसी राजन विद्यालय के अजीत कुमार ने प्राप्त किया. इसी तरह 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में इंटर विद्यालय सिरदला के गौरव कुमार व प्रिया कुमारी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे. दोनों प्रतिभागियों का चयन आगामी तीन नवंबर को नगर भवन नवादा में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. निर्णायक मंडली में अभय कुमार, चंद्रकांती कुमारी, बिनोद कुमार, रश्मि सिन्हा, गौरव कुमार, सचिन कुमार तथा सुभाष चंद्र शामिल रहे. इस कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश प्रसाद और मोहम्मद अशफाक आलम ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायन सिंह ने मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नवाचार की भावना को मजबूत करते हैं और उन्हें भविष्य के वैज्ञानिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
