156 बोतल विदेशी शराब के साथ कार जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

NAWADA NEWS.नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने विदेशी शराब लद एक कार जब्त की है. मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज को भी धर दबोचा है.

By MANOJ KUMAR | August 11, 2025 5:36 PM

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने विदेशी शराब लद एक कार जब्त की है. मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज को भी धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर पुलिस ने नगर क्षेत्र स्थित कचहरी रोड में संदेह के आधार पर एक कार को रुकने की इशारा किया, लेकिन चालक ने पुलिस को देख कार की स्पीड तेज कर दी. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार सहित धंधेबाज को पकड़ लिया. वहीं कार की तलाशी में किंगफिशर बियर व गॉड फादर विदेशी शराब की विभिन्न साइज की करीब 156 बोतलें बरामद की गयी, जिसकी कुल मात्रा 178 लीटर बतायी जाती है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान जिले के धमौल थाना क्षेत्र के जसत गांव निवासी रामवृक्ष यादव के बेटे अभिमन्यु यादव के रूप में की गयी. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया धंधेबाज शराब झारखंड से नवाद शहर स्थित एक ठिकाने पर पहुंचाने जाने की क्रम में पकड़ा गया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है