अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
87 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
87 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद प्रतिनिधि, अकबरपुर. नेमदारगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बीती रात गुरुवार को हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजापुर इंदौल गांव में एक दुकान से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर नेमदारगंज थाना की पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान राजापुर इंदौल गांव निवासी उपेंद्र कुमार की दुकान से अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने मौके से रॉयल स्टैग 750 एमएल की 47 बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल की 59 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व बी7 (750 एमएल) की 15 बोतल, आइकॉनिक व्हाइट (750 एमएल) की 11 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड 350 एमएल की 6 बोतल और बियर की 15 बोतल बरामद हुई. इस प्रकार कुल 86.625 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है. पुलिस ने मौके से आरोपित उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या 459/25 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है. नेमदरगंज थाना के सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
