बाइक सवार को पत्थर मार किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
Nawada News. नगर थाना अंतर्गत आईटीआई टीओपी क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े बदमाशों ने एक चलते बाइक सवार को पत्थर उठा कर दे मारा. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
नवादा कार्यालय
. नगर थाना अंतर्गत आईटीआई टीओपी क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े बदमाशों ने एक चलते बाइक सवार को पत्थर उठा कर दे मारा. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद गिरे बाइक सवार की बदमाशों ने बुरी तरह से पिटाई भी कर दी. स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद सभी बदमाश मौके से भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों की सहयोग से जख्मी बाइक सवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां नगर थाने की पुलिस ने जख्मी के बयान को कलमबद्ध कर नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. बाइक सवार की पहचान लोहनिबीघा निवासी लालकेशर प्रसाद राय के रूप में की गयी है. पीड़ित के फर्द बयान पर नगर थाना की पुलिस कृष्णदेव प्रसाद, मंटू कुमार, जितेंद्र यादव को नामजद करते हुए कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
