Bihar News: नवादा में 19 साल के युवक की रहस्यमय हत्या, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar News: नवादा जिले के नारदीगंज में एक 19 वर्षीय युवक की रहस्यमय हालात में हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह उसका शव बधार में पड़ा मिला. मृतक रविवार रात दोस्त के साथ घर से निकला था. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | July 21, 2025 3:20 PM

Bihar News: नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड अंतर्गत जोराबर बीघा गांव सोमवार सुबह मातम में तब्दील हो गया, जब गांव के एक किशोर का शव बधार में पड़ा मिला. मृत युवक की पहचान सुरेंद्र चौहान के 19 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने जब शव देखा तो पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. सोनू रविवार रात करीब 8:30 बजे अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला था. सुबह होते ही उसका शव बधार में मिलने से मामला रहस्यमय बन गया है.

घटना के 5 मिनट बाद पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना नारदीगंज थाने को दी. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी केवल 5 मिनट के भीतर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. शव की स्थिति को देखते हुए यह कोई सामान्य मौत नहीं मानी जा रही. कुछ ही देर में एसपी अभिनव धीमान भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया और शव की स्थिति, स्थान और आसपास की जमीन का गहन निरीक्षण कराया.

संदेह के घेरे में दोस्त, हिरासत में कई लोग

परिजन सीधे तौर पर हत्या की आशंका जता रहे हैं. सोनू के पिता सुरेंद्र चौहान ने बताया कि बेटा जिस दोस्त के साथ घर से निकला था, अब वह भी घर से गायब है. पुलिस ने गांव से कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एसपी अभिनव धीमान ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह मामला गंभीर है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. FSL टीम की रिपोर्ट का इंतजार है. हम तकनीकी और स्थानीय स्तर पर जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.’

शव की स्थिति ने बढ़ाया रहस्य, सिर पर चोट के निशान

पुलिस सूत्रों की मानें तो सोनू के सिर और पीठ पर गहरे चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो जाती है. लेकिन हथियार, मोबाइल या हत्या के समय की स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है.

गांव में तनाव, परिजनों की मांग – ‘हत्यारे को फांसी दो’

घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ, तो वे थाना घेराव करेंगे.

Also Read: बिहार का ये जंक्शन बनने जा रहा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, जानें पैसेंजर को मिलेगी क्या-क्या सुविधा