घर के पास लगे इ-रिक्शा से बैट्री की चोरी

NAWADA NEWS.नरहट प्रखंड के छोटा शेखपुरा गांव में चोरों ने एक इ-रिक्शा से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By VISHAL KUMAR | October 24, 2025 5:22 PM

प्रतिनिधि, नरहट नरहट प्रखंड के छोटा शेखपुरा गांव में चोरों ने एक इ-रिक्शा से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित विजय चौधरी ने बताया कि उनका इ-रिक्शा रोज की तरह घर के पास खड़ा था. जहां से गुरुवार की रात चोरों ने रिक्शा से चार बैटरी चोरी कर ली. विजय चौधरी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने इ-रिक्शा में नयी बैटरी लगवायी थी, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये थी. चोरों ने घर के पास खड़े इ-रिक्शा को धक्का मारकर करीब 100 मीटर दूर कर्बला के पास सुनसान जगह पर ले जाकर बैटरी निकाल ली. घटना की जानकारी मिलते ही एएसआइ अजय पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के इलाके की तलाशी ली और शेखपुरा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है. स्थानीय लोगों ने रात में गश्ती बढ़ाने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस का कहना है कि तकनीकी जांच के आधार पर आरोपितों की पहचान जल्द कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है