रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन को रखा जाम, आवागमन ठप
Nawada news. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ 'इंडिया' ने बिहार में इस बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है. प्रखंड अकबरपुर के माखर में इस बंद का प्रभाव साफ-साफ दिखाई दिया.
कैप्शन- जाम में शामिल राजद व महागठबंधन के कार्यकर्ता. अकबरपुर. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ ””इंडिया”” ने बिहार में इस बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है. प्रखंड अकबरपुर के माखर में इस बंद का प्रभाव साफ-साफ दिखाई दिया. सुबह-सुबह ही राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने माखर फोरलेन- 20 को जाम कर दिया. चक्का जाम के दौरान अलग-अलग स्थान पर सीपीआइ, भाकपा माले, कांग्रेस की बड़ी संख्या में समर्थक बंद को लेकर सड़क पर उतरे. इस दौरान राजद नेता मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, सरपंच प्रतिनिधि मो दीपु, मो मोकीब, संतोष लाल, मो तरुके आजम, जीतू कुमार, अनुज कुमार,सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
