लूटकांड में 50 हजार का इनामी अपराधी भीम महतो चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

चार राइफल, एक बंदूक, एक पिस्टल सहित छह मैगज़ीन व 55 कारतूस बरामद

By PANCHDEV KUMAR | April 12, 2025 11:32 PM

गिरफ्तार अपराधियों का नवादा, पटना जिले के विभिन्न थानों में कई अपराधिक इतिहास

नवादा कार्यालय. पटना जिले के कुख्यात अपराधी भीम महतो उर्फ गुड्डू को नवादा पुलिस ने अपने चार अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने असलहे व दर्जनों कारतूस बरातद की है. गिरफ्तार सभी अपराधी पटना जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों के बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, शाहपुर मवेशी हाट व्यापारी से 19 लाख लूटकांड में फरार अपराधी भीम महतो पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा था. शनिवार को नवादा पुलिस कार्यालय में एसपी अभिनव धीमान ने प्रेसवार्ता में बताया कि शाहपुर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के पार्वती गांव के आसपास कुछ अपराधियों का जमावड़ा है, जो कोई बड़ी लूटकांड को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देते हुए घटनास्थल व अन्य क्षेत्रों में पुलिस बल की घेराबंदी की गयी. इससे मौके से पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी में चार राइफल, एक बंदूक, एक पिस्टल, छह मैगज़ीन, 55 कारतूस, नौ मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, पेन कार्ड के साथ करीब 10,635 रुपये नकद बरामद हुआ.

सभी गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के दरगाही टोला निवासी नरेश महतो के बेटे भीम महतो उर्फ गुड्डू उर्फ संजीव कुमार, घोसवरी थाना क्षेत्र के बलवा गांव निवासी दिनेश साव के बेटे ज्ञानरंजन, बाढ़ थाना क्षेत्र के चंदील गांव निवासी मधुसूदन झा के बेटे सत्यम शेखर, भदौर थाना क्षेत्र के बकमा बिगहा गांव निवासी संजय पासवान के बेटे सोनू कुमार, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के केशरी नगर निवासी सत्यनारायण सिंह के बेटे शैलेश सिंह के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में से भीम महतो तथा शैलेश सिंह शाहपुर मवेशी हाट व्यापारी से ताबड़तोड़ फायरिंग कर करीब 19 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना बीते 27 जनवरी 2025 की है.

दो अपराधियों को पहले जा चुके हैं जेलपुलिस ने इस लूट कांड में लूट के कुछ रुपये के साथ दो अपराधियों को पहले भी जेल भेजा जा चुका हैं. एसपी ने बताया कि इस मामले एक अन्य अपराधी सुमन कुमार जो बेगूसराय जेल में बंद है, जिसे नवादा पुलिस ने रिमांड पर लेगी. उन्होंने बताया है कि सभी गिरफ्तार अपराधियों का नवादा जिले सहित पटना जिले के विभिन्न थाने में अपराधिक इतिहास की एक लंबी फेहरिस्त है. कुख्यात भीम महतो ने लूट के साथ-साथ जमीन भू माफिया के साथ मिलकर पटना जिले के राजीव नगर सहित अन्य इलाके में जमीन कब्जा दिलाने का काम करता था. जिसके लिए हथियार सहित पर्याप्त कारतूस इकट्ठा कर रखता है. इस पर बाढ़ पंडारक, एनटीपीसी थाना तथा हिसुआ थाने में कई मामले दर्ज है. वही शैलेश भी पटना जिले के राजीव नगर थाने के तीन मामले में फरार अभियुक्त है. एसपी ने बताया कि बाकी अन्य कांड की संलिप्ता की जानकारी ली जा रही हैं. फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध में बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत शाहपुर थाने में दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेज जा रहा है.

गौरतलब है कि पुलिस की सर्तकता तथा तत्परता से बड़ी घटना की अंजाम देने से बचाया गया है. यह सचमुच काबिले तारिफ है. इसी तरह पुलिस अन्य काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले तो निश्चित तौर पर अपराध तथा अपराधिक मामले में थोड़े अंकुश अवश्य लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है