योग दिवस पर सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय सवा घंटे के लिए खुलेंगे

Nawada News.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 21 जून को सभी सरकारी स्कूल सवा घंटे के लिए खुलेंगे. दरअसल सरकारी स्कूलों में 21 जून तक गर्मी की छुट्टी है.

By Vikash Kumar | June 18, 2025 9:26 PM

अकबरपुर.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन 21 जून को सभी सरकारी स्कूल सवा घंटे के लिए खुलेंगे. दरअसल सरकारी स्कूलों में 21 जून तक गर्मी की छुट्टी है. 22 जून को रविवार होने के कारण 23 जून से स्कूलों पढ़ाई प्रारंभ होगी. लेकिन, योग दिवस को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने 21 जून को सुबह 6.30 से 7.45 बजे तक स्कूल खोलने का निर्देश दिया है. इस दिन निर्धारित समय में योग दिवस ””””योग संगम”””” के रूप में मनाया जाएगा. इसमें सभी बच्चे व शिक्षक शामिल होंगे. कार्यक्रम सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग संगम के रूप में मनाया जाएगा. जिसमें आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग निर्धारित है. संबंधित कार्यक्रम को व्यापक रूप से आयोजित करने के लिए विद्यालय खोलकर योग संगम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं और अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जानी है. प्रखंड लेखापाल नागमणी ने बताया कि स्कूलों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश हेडमास्टरों और विद्यालय प्रभारियों को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है