Nawada News : बुद्ध पूर्णिमा : भगवान बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प

भगवान बुद्ध का सम्यक ज्ञान

By PANCHDEV KUMAR | May 12, 2025 10:48 PM

नारदीगंज. पेंशनर भवन, नारदीगंज में सोमवार को भगवान बुद्ध पूर्णिमा मनाया गया. पेंशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सचिव श्रीकांत सिंह ने कहा भगवान बुद्ध का सम्यक ज्ञान और महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ. इनका संदेश विश्व के कई देशों में जैसे लंका, नेपाल, तिब्बत, चीन कम्बोडिया समेत अन्य देशों में फैला हुआ है. इनके संदेश में प्रेम, करुणा, त्याग, सद्भावना, विन्रमता, सामाजिक समानता और अनुभव जनित बौद्धिक अहिंसा भगवान बुद्ध के जीवन में उतारने लायक है. भारत सरकार ने बौद्ध दर्शन के विकास के लिए पाली परंपरा और शोध कार्य को बढ़ाने के लिए बौद्ध दर्शन और मठों को वितीय सहायता दे रही है. उन्होंने कहा नालंदा जिले के नवबिहार नालंदा में संस्था कार्यरत है, जहां पर विदेशों के लोग आकर सभी भाषाओं में शिक्षा ग्रहण करते हैं. भगवान बुद्ध के आदर्शों को जीवन में अपनाने की जरूरत है. इस दौरान दशरथ प्रसाद, रामाधीन सिंह, रामशरण सिंह, कामता प्रसाद सिंह, नरेश कुमार, सियाशरण दास समेत अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किया. इधर, भगवान बुद्ध की जयंती नारदीगंज पंचायत के नारदीगंज बाजार स्थित सामुदायिक भवन में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता नारदीगंज पंचायत के सरपंच प्रवेश रविदास ने की. उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प-माला अर्पित कर बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है