कल नवादा व्यवहार न्यायालय में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
NAWADA NEWS.जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देशानुसार 13 दिसंबर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ 10:00 बजे से होगा, जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है
नवादा नगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देशानुसार 13 दिसंबर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ 10:00 बजे से होगा, जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस विशेष लोक अदालत में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिहार सरकार व ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में ट्रैफिक चालान संबंधी मामलों के त्वरित निबटारे के लिए विशेष पीठ का गठन किया गया है. इसके माध्यम से सामान्य नागरिकों को न सिर्फ अपने लंबित चालान मामलों को निबटाने का अवसर मिलेगा, बल्कि अतिरिक्त जुर्माने और अदालती प्रक्रियाओं से राहत भी प्राप्त होगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आमजन को अवगत कराया है कि जिन लोगों के ऊपर ट्रैफिक चालान लंबित हैं या वे अपने चालान को निबटाना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि को व्यवहार न्यायालय परिसर में उपस्थित होकर इस विशेष अवसर का लाभ उठा सकते हैं. प्राधिकरण ने अधिक से अधिक लोगों से अपील की है कि वे लोक अदालत का लाभ लेकर अपने लंबित मामलों का निपटारा सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
